उदयपुर.राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के आमचुनाव 2020 के तहत उदयपुर के जिला प्रमुख और समस्त पंचायत समितियों के प्रधानों का चुनाव गुरुवार को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
उदयपुर जिला मुख्यालय पर जिला प्रमुख के निर्वाचन की प्रक्रिया रिटर्निंग अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा की उपस्थिति में जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई। इसके तहत जिला परिषद उदयपुर के सभागार में निर्वाचित सदस्यों की बैठक आयोजित हुई जिसमें नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के बाद निर्धारित समयानुसार इनकी संवीक्षा कर चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया गया तथा अपराह्न 3 से 5 बजे के मध्य मतदान हुआ। मतदान में कुल निर्वाचित 43 में से 42 प्रत्याशियों ने मतदान किया। मतदान समाप्ति के बाद हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की ममता कुंवर पंवार को 27 वोट मिले जबकि इण्डियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती विशल्या कोठारी को 15 वोट मिले।  
मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी (कलक्टर) देवड़ा ने नवनिर्वाचित जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया और शपथ दिलाई। सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई। समस्त मतदाताओं को सोशल डिस्टेंस की पालना करवाई और मतदान से पहले प्रवेश द्वार पर ही हाथ सेनिटाइज करवाने के बाद मतदान करवाया गया।
ये बने प्रधान
इसी प्रकार समस्त पंचायत समितियों के प्रधानों के निर्वाचन के लिए मतदान प्रक्रिया संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संपन्न करवाई गई। इसमें वल्लभनगर पंचायत समिति में भाजपा के देवीलाल नंगारची निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। दूसरी तरफ मतदान प्रक्रिया के बाद हुई मतगणना के तहत गिर्वा में कांग्रेस की सज्जन देवी कटारा, कुराबड़ पंचायत समिति में भाजपा की कृष्णा मीणा, गोगुन्दा पंचायत समिति में भाजपा की सुंदर, सायरा पंचायत समिति में कांग्रेस के सवाराम गमेती, बड़गांव पंचायत समिति में भाजपा की प्रतिभा नागदा, झाड़ोल पंचायत समिति में कांग्रेस की राधा देवी, फलासिया पंचायत समिति में कांग्रेस के शंभूलाल, कोटड़ा पंचायत समिति में भाजपा की सुगना देवी, खेरवाड़ा पंचायत समिति में कांग्रेस की पुष्पा, नयागांव पंचायत समिति में कांग्रेस की कमला देवी परमार, ऋषभदेव पंचायत समिति में कांग्रेस की केशर देवी, सराड़ा पंचायत समिति में कांग्रेस की बंसती, सेमारी पंचायत समिति में भाजपा के दुर्गाप्रसाद मीणा, जयसमंद पंचायत समिति में कांग्रेस के गंगाराम, भीण्डर पंचायत समिति में निर्दलीय हरी सिंह, मावली पंचायत समिति में कांग्रेस के पुष्करलाल, सलूंबर पंचायत समिति में कांग्रेस की गंगा उर्फ गंगादेवी, झल्लारा पंचायत समिति में कांग्रेस के धुलीराम तथा लसाडि़या पंचायत समिति में भाजपा की लीला मीणा प्रधान निर्वाचित घोषित की गई। संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने नवनिर्वाचित प्रधानों को निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई।

About Author

Manish kothari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *