उदयपुर. वल्लभनगर उपचुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही उदयपुर जिला प्रशासन ने मतदान पूर्व की तैयारियां तेज कर दी है। उदयपुर इलेक्शन स्टोर में पोलिंग पार्टियों के लिए बस्ते तैयार कराए जा रहे हैं। वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होना है। इससे पहले पोलिंग पार्टियां सभी संसाधनों से लैस करके रवाना की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने सभी महत्त्वपूर्ण प्रपत्रों व स्टेशनरी के साथ समय पर इलेक्शन बैग तैयार करने के निर्देश दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर इलेक्शन बैग में अतिरिक्त सामग्रियां भी शामिल की जाएगी।
कड़ी निगरानी के बीच बन रहे बैग:
सभी पोलिंग पार्टियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों व स्टेशनरी के साथ बस्ते तैयार कराए जा रहे हैं। पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों को वोटिंग कराने के लिए शामिल किया जाएगा। इमरजेंसी के लिए पोलिंग पार्टियां रिज़र्व रखी जाएगी। पोलिंग पार्टियों को देने वाले बस्तों में निर्धारित प्रपत्रों के साथ चुनाव से जुड़े अन्य जरूरी सामानों को रखा जा रहा है। पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय दिए जाने वाले बस्तों को कड़ी निगरानी के बीच तैयार किया जा रहा है।