
उदयपुर. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीज़ल एवं रसोई गैस की क़ीमतों में बेतहाशा वृद्धि वापस लेने की माँग को लेकर रविवार को हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित पेट्रोल पम्प पर युवा कांग्रेस उदयपुर एवं हिरण मगरी कांग्रेसजन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार दाम बढ़ा कर मध्यम वर्ग पर अत्याचार कर रही है। जिसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाकर पेट्रोल डीज़ल एवं रसोई गैस के बढ़े दाम कम करने की माँग लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में मोड़ी लाल सेंबार, राधाकृष्ण मेहरा, वीरेंद्र चौधरी,सीपी झाला,सलीम खान,मनोहर सिंह मेड़तिया,सरिता राव,चैन सिंह,विकास,ललित मेनरिया ,सावरलाल वारी ,राकेश खोखावत,हार्दिक चोर्डिया,आशीष श्रीवास्तव, राजेश चौहान, चिराग़ शर्मा,सौरभ शर्मा,मयंक खमेसरा,प्रदीप पानेरी,सुनील मंडोरा,सुनील माथुर,मिशेल राणावत,कैलाश गुप्ता ,राजेश शर्मा,अभिजीत खिंची,प्रशांत कुमावत,इंद्र बजाज आदि उपस्थित थे