- लक्ष्यराज को राजस्थान गौरव सम्मान समाज सेवा, शिक्षा, महिला स्वच्छता प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कर रहे सेवा कार्यों के लिए दिया है
उदयपुर. संस्कृति युवा संस्था ने मंगलवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और राज्यपाल के सलाहकार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को राज्यपाल कलराज मिश्र के हाथों ”राजस्थान गौरव” अलंकरण से जयपुर में नवाजा है। लक्ष्यराज सिंह को ‘राजस्थान गौरव” अलंकरण समाज सेवा, शिक्षा, महिला स्वच्छता प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में लगातार कर रहे सेवा कार्यों के लिए दिया गया है। मेवाड़ को तीन साल पूर्व ब्रिटिश पार्लियामेंट में भारत गौरव सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। मेवाड़ समाज सेवा में नित नए आयाम स्थापित करते जा रहे हैं। लक्ष्यराज सिंह पिछले चार वर्षों के भीतर समाज सेवा में 6 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल कर चुके हैं। मेवाड़ ने 9 मार्च 2019 में जरूरतमंदों को तीन लाख वस्त्रों का दानकर पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20 अगस्त 2019 को 24 घंटे में 20 टन से ज्यादा स्टेशनरी छात्र-छात्रों में वितरित कर दूसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जनवरी 2020 को 20 सैकंड में 4035 पौधे लगाकर तीसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जनवरी 2021 को मात्र एक घंटे में महिला स्वच्छता प्रबंधन से जुड़े 12 हजार 508 स्वच्छता प्रोडक्ट बांटकर चौथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 28 जनवरी 2022 में मात्र एक घंटे में जरूरतमंदों को दुनिया में सर्वाधिक स्वेटर बांटकर 5वां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और जरूरतमंदों को एक ही दिन में सर्वाधिक भोजन के पैकेट वितरण कर 6ठा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
-इस तरह कॅरियर की शुरूआत करने वाले मेवाड़ यंग अचीवर फॉर प्रिजर्विंग हेरिटेज एंड प्रमोटिंग हॉस्पिटेलिटी अवार्ड भी नवाजे जा चुके हैं
लक्ष्यराज ने शुरुआती पढ़ाई अजमेर के मेयो कॉलेज से की थी। ऑस्ट्रेलिया से ग्रेजुएशन और सिंगापुर में हॉस्पिटेलिटी कोर्स के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही कई होटलों और कैफे में काम का अनुभव हासिल किया। उदयपुर लौटने के बाद फैमिली बिजनेस को लगातार बढ़ा रहे हैं। वे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। होटेलियर लक्ष्यराज सिंह को यंग अचीवर फॉर प्रिजर्विंग हेरिटेज एवं प्रमोटिंग हॉस्पिटेलिटी के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें यह अवार्ड नई दिल्ली में हुए समारोह में होटलों के क्षेत्र में विश्वस्तर पर कार्य करने वाली संस्थान बीडब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड ने दिया था। बीडब्ल्यू के द्वितीय बीडब्ल्यू होटेलियर माइस कॉन्क्लेव एंड अवार्ड 2018 के लिए विश्वभर से चयनित होटलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।