उदयपुर.भारतीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दो राज्यों और एक केन्द्रशासित प्रदेश की एक एक लोकसभा सीटों और 13 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसमें मेवाड़ की वल्लभनगर एवं धरियावाद की विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं 2 नवम्बर को नतीजे आएंगेे। उल्लेखनीय है कि वल्लभनगर सीट कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के कारण खाली हो गई थी। वहीं धरिवाद सीट बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के कारण रिक्त हो गई थी।
1 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामंकन की प्रकिया शुरू हो जाएगी। 8 अक्टूबर को नामंकन भरने की अंतिम तिथि, 11 अक्टूबर को नामंकन पत्रों की जांच होगी। 13 अक्टूबर तक नामंकन वापसी होगी। 30 अक्टूबर को इन विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। 2 नम्वबर को नतीजें जारी होेंगे।