राजसमंद. जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन सम्बन्ध में गुरूवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा ने मतदाता सूचियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही समस्त चारों ईआरओ के द्वारा मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के पश्चात् अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।
एडीएम रामचरण शर्मा बताया कि अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में पुरुष मतदाता 4,66,996 तथा महिला मतदाता 4,44,804 हैं। इस प्रकार जिले में कुल मतदाता 9,11,800 हैं तथा लिंगानुपात 952 हैं।
राजसमंद जिले में सबसे ज्यादा मतदाता नाथद्वारा विधानसभा में
राजसमंद जिले की चारों विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता नाथद्वारा विधानसभा में है। दूसरे सबसे ज्यादा मतदाता राजसंमद विधानसभा में है। तीसरे सबसे ज्यादा मतदाता भीम विधानसभा है। सबसे कम मतदाता कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में है। जानिए विधानसभा वार मतदाताओं के आंकड़े नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 235720 है। जिसमें पुरुष मतदाता 1,21,199 तथा महिला मतदाता 1,14,521 है। राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 227931 है। जिसमें पुरुष मतदाता 1,15,781 तथा महिला मतदाता 1,12,150 है। भीम विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 225081 है। जिसमें पुरुष मतदाता 1,15,236 तथा महिला मतदाता 1,09,845 है। वहीं कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 223068 है। जिसमें पुरुष मतदाता 1,14,780 तथा महिला मतदाता 1,08,288 है।
इस अवसर पर एडीएम रामचरण शर्मा ने मतदाताओं से वोटर हेल्पलाइन ऐप अवश्य डाउनलोड करने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। बैठक में इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधि व निर्वाचन से जुडे कार्मिक मौजूद रहे।