मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में फिर कमल खिला है। भाजपा ने 28 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 7 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस ने 5 सीटें जीती है और 4 पर आगे चल रही है।
मार्च महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के विधायकों द्वारा इस्तीफा देने के बाद 25 सीटों पर उप चुनाव की स्थिति पैदा हुई। 3 सीटें अन्य कारणों से खाली हुई। इसके चलते कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाई। बीजेपी सरकार का भविष्य इन उपचुनावों पर टिका हुआ था। भारतीय जनता पार्टी को 28 में से कम से कम 9 सीटें जीतनी थी। इस लिहाज से बीजेपी की सरकार पर जनता ने मुहर लगा दी है।