उदयपुर. कला महाविद्यालय छात्र नेता समीर मेघवाल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन को विभिन्न मांगों के संदर्भ में गुरूवार को ज्ञापन सौंपा। उक्त मांगों के लिए निर्णय होने तक समीर मेघवाल एवं देवेंद्र सिंह राठौड़ अनिश्चित काल के लिए प्रशासनिक भवन के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। कला महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की समस्याओं के लिए विद्यार्थी सेवा केंद्र की स्थापना की जाएं। महाविद्यालय में बाहरी छात्रों के आने पर रोक।
यूजी द्वित्तीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष एवं पीजी तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रवेश एवं परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी को जमा करने की अनिवार्यता को खत्म किया जाए। विश्वविद्यालय परिसर के ई-रिक्शा पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ करें। सभी प्रकार की परीक्षाओं की तिथियां को सत्र की शुरुआत में ही घोषित किया जाए एवं परिणाम की तिथियों के लिए एक नीति बनाई जाए, जिससे सभी पाठ्यक्रमों की परिणाम समय बद तरीके से घोषित हो सके। इन सभी मांगों की पूर्ति नहीं होने तक देवेंद्र सिंह राठौड़ एवं समीर मेघवाल भूख हड़ताल जारी रखेगे। प्रदर्शन के दौरान कई छात्र मौजूद रहे, जिनमें भूख हड़ताल पर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़ एवं छात्र नेता समीर मेघवाल इसके अलावा महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेश खटीक,पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह देवड़ा महाविद्यालय, उपाध्यक्ष रोहित पुरोहित ,महाविद्यालय महासचिव गोमाराम जाट आदि कई छात्र मौजूद है।